उत्तराखण्ड

अतिक्रमण पर चला पीला पंजा : 111 अवैध कब्जे ध्वस्त, कब्जाधारियों में मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -
111 illegal encroachment demolished Vikasnagar

विकासनगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है। सरकारी जमीनों पर कब्जों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गई है, जिससे कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

विकासनगर में 111 अवैध कब्जे ध्वस्त

जानकारी के अनुसार रविवार को डाकपत्थर, नवाबगढ़, भीमावाला, ढकरानी, ढालीपुर और कुल्हाल क्षेत्रों में चिन्हित कुल 111 अतिक्रमणों पर कार्रवाई की जा रही है। इनमें यूजेवीएनएल की भूमि पर बने वकीलों के चेंबर, ग्रामीणों द्वारा किए गए अस्थायी निर्माण, तथा अवैध रूप से खड़े मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

कार्रवाई स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध को रोका जा सके। मौके पर मौजूद एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने का अभियान तेज गति से चल रहा है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव