उत्तराखण्ड

इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनी फातिमा बॉश, भारत इस नंबर पर रहा

खबर शेयर करें -

Fatima Bosch Wins Miss Universe 2025 india-manika-vishwakarma

Fatima Bosch Wins Miss Universe 2025: फाइनली 74वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट को उसकी विजेता मिल गई है। 130 डिवाओं को हराकर मेक्सिको की फातिमा बॉश मिस यूनिवर्स बन गई हैं। जैसे ही फातिमा ने ये खिताब अपने नाम किया, सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल होने शुरू हो गई।

मिस यूनिवर्स का बनी मेक्सिको की फातिमा बॉश Fatima Bosch Wins Miss Universe 2025

इस बार मिस यूनिवर्स का ताज फातिमा बॉश ने अपने नाम किया। तो वहीं थाईलैंड की प्रवीणार सिंह है फर्स्ट रनरअप रही। सेकंड और थर्ड रनर-अप वेनेजुएला की स्टेफनी एबेसाली और फिलिपिंस की मा. एहटिसा मनालो रही। भारत की तरफ से इस पेजेंट में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा (manika vishwakarma) ने प्रतिभाग किया था। मनिका टॉप 12 में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। जिसकी वजह से इस बार भी भारत का मिस यूनिवर्स का खिताब जितने का सपना अधूरा रह गया।

इस सवाल का जवाब देकर बनीं मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में फातिमा से 2025 में महिला होने की चुनौतियों के बारे में सवाल पूछा गया था। जिसका बड़े ही सुंदर तरीके से उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “एक महिला और मिस यूनिवर्स के रूप में, मैं अपनी आवाज और अपनी शक्ति को दूसरों की सेवा में लगाऊंगी, क्योंकि आज के समय में हम यहां बोलने, बदलाव लाने और हर चीज को साफ नजरिए से देखने के लिए हैं। हम महिलाएं हैं और जो बहादुर महिलाएं आगे बढ़कर खड़ी होती हैं, वही इतिहास बनाती हैं।”

भारत ने तीन बार जीता खिताब

भले ही भारत इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं जीत पाया। लेकिन इससे पहले भारत से तीन मिस यूनिवर्स बन चुकी है। साल 1994 में सबसे पहले सुष्मिका सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। जिसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ये खिताब जितकर लाई थीं। हरनाज संधू साल 2021 में ये खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बनी थी

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव