उत्तराखण्ड

Varanasi Movie का टीजर जारी, महेश बाबू की रुद्र के रोल में पहली झलक, प्रियंका की दमदार वापसी

खबर शेयर करें -
Varanasi Movie

Varanasi Movie Teaser: हाल ही में एस एस राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ की पहली झलक फैंस को दिखाई। हैदराबाद में एक लाइव इवेंट के दौरान फिल्म वाराणसी का टीजर लॉन्च किया गया। जिसमें फिल्म से साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू(Mahesh Babu) का फर्स्ट लुक दिखाई दिया। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ ग्लोबल आईकॉन प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएगी। फिल्म साल 2027 में रिलीज(Varanasi Movie Release Date) होने जा रही है।

varanasi movie Teaser Out: फिल्म का टीजर जारी

फिल्म के टीजर में सबसे पहले वाराणसी की भव्य झलक दिखाई जाती है। जिसके बाद कई ऋषि हवन करते दिखाई दिए। इस हवन से क्षुद्रग्रह पैदा होता है। जो कि आसमान से सीधा अंटार्कटिका की बर्फीली नदी में गिरा होता है। जिसके बाद स्क्रीन पर अफ्रीका की झलक देखने को मिलती है। यहां बहुत सारे जानवर नजर आते हैं। जिसके बाद हनुमान की झलक दिखाई देती है। जो कि लकां जलाते हुए नजर आ रहा है। साथ ही वो पर्वत उठाते हुए भी दिखाई देते है।

महेश बाबू की रुद्र के रोल में पहली झलक

जिसके बाद फाइनली महेश बाबू के किरदार रूद्र को त्रिशूल पकड़ते हुए दिखाया गया है। वो वाराणसी की मणिकर्णिका घाट पर नंदी में बैठे दिखाई देते है।

ग्लोबट्रॉटर इवेंट के दौरान फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया। जहां महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और खुद राजामौली मौजूद थे। फिल्म से केवल महेश बाबू की झलक दिखाई गई है।

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

इवेंट में महेश बाबू ने कहा ये?

इवेंट के दौरान महेश बाबू ने कहा- “मैं राजामौली को गर्व महसूस करवाऊंगा। मैं सबको गर्व फील कराऊंगा! सबसे जरूरी बात, मैं अपने डायरेक्टर को गर्व महसूस करवाऊंगा। वाराणसी रिलीज होने के बाद पूरे देश को गर्व होगा

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव