
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो की जितनी पॉपुलेरिटी है, उतना ही ये शो विवादों के लिए भी जाना जाता है। इस घर के अंदर मौजूद घरवालों समय-समय पर ऐसा कॉन्ट्रोवर्सियल स्टेटमेंट दे देते है जो कि विवाद कि वजह बन जाता है।
इसी क्रम में घर के अंदर से ऐसा ही एक बयान सामने आया है जिसने शो का पारा हाई कर दिया। दरअसल ये मामला एक्ट्रेस कुनिका सदानंद(Kunickaa) और मालती चाहर(Malti Chahar) से जुड़ा हुआ है। कुनिका ने मालती की सेक्सुआलिटी पर कमेंट किया। जिससे फैंस सोशल मीडिया पर उनपर भड़क उठे।
Bigg Boss 19: Kunickaa ने मालती चाहर को लेकर दिया विवादित बयान
दरअसल बिग बॉस 19 में हाल ही के एपिसोड में कुनिका ने मालती चाहर को लेकर बड़ा स्टेटमेंट दिया। ये सारा मसला तब शुरू हुआ जब तान्या मित्तल ने कुनिका से कहा कि टास्क के दौरान मालती ने खाने की थाली उनके मुंह के काफी करीब आकर रख दी। इसी को लेकर कुनिका ने ऐसा स्टेटमेंट दिया जो इंटरनेट पर नई बहस की वजह बन गया।
Malti Chahar को कहा “लेस्बियन”
धीरे से कुनिका ने तान्या से कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि मालती “लेस्बियन” हैं। फुसफुसाते हुए उन्होंने आगे कहा कि मालती के हावभाव और बोलने के तरीके से भी उन्हें ऐसा लगता है।
बस फिर क्या था, जैसे ही ये एपिसोड ऑन-एयर हुआ। सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल होती चली गई। लोगों ने कुनिका को उनके इस कमेंट के बाद ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर कुनिका हुई ट्रोल
एक यूजर ने कहा, “कुनिका कौन होती है किसी की सेक्सुअलिटी पर कमेंट करने वाली?” तो वहीं दूसरे ने कहा कि “ये पर्सनल स्पेस का उल्लंघन हैं।” इसके साथ ही अन्य ने कहा कि इस तरह टीवी पर ये टिप्पणी करना गलत है। बताते चलें कि ये पहली बार नहीं है कि कुनिका ने किसी को लेकर ऐसा विवादित स्टेटमेंट दिया हो। बिग बॉस फैंस की माने तो अक्सर वो ऐसे बढ़ा-चढ़ाकर बोलती रहती हैं। जिससे घर का माहौल काफी गरमाया हुआ है।
रोहित शेट्टी ने भी लगाई फटकार
जहां, एक तरफ इंटरनेट पर कुनिका को ट्रोल किया जा रहा है। तो वहीं वीकेंड का बार में भी इस मामले को उठाया गया। रोहित शेट्टी ने कुनिका की फटकार लगाई। बता दें कि इस वीकेंड का वार एपिसोड को सलमान की जगह रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले एपिसोड में कौन सा ड्रामा देखने को मिलता है



