उत्तराखण्ड

लिटरेचर फेस्टिवल में CM, बोले स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने पर हो रहा काम

खबर शेयर करें -

CM Dhami literature festival

देहरादून में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साहित्यकारों और युवाओं के सामने अपने विचार रखे। इस दौरान सीएम ने ‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया भारत में महिला राज नेताओं की नई लहर’ पुस्तक का विमोचन भी किया।

लिटरेचर फेस्टिवल dehradun
‘लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया भारत में महिला राज नेताओं की नई लहर’ पुस्तक का विमोचन

लिटरेचर फेस्टिवल में सीएम धामी ने रखे अपने विचार

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड सदियों से साहित्य और संस्कृति की उर्वरा भूमि रहा है। महादेवी वर्मा से लेकर रवींद्रनाथ टैगोर जैसे महान साहित्यकारों ने यहां अपने लेखन की अमिट छाप छोड़ी है। सीएम ने कहा कि देहरादून में आयोजित यह लिटरेचर फेस्टिवल नवोदित और उभरते साहित्यकारों के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन और आगे बढ़ने का मंच प्रदान करेगा।

स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने पर काम कर रही सरकार: CM

सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार भी लगातार साहित्य, संस्कृति और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार साहित्य क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, साहित्य गौरव सम्मान सहित कई पुरस्कार प्रदान कर रही है। साथ ही, साहित्यकारों के साथ नियमित बैठकें कर उनके सुझावों को शासन की नीतियों में सम्मिलित किया जा रहा है।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव