उत्तराखण्ड

जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी का अधिवेशन सम्पन्न, सुनील थपलियाल अध्यक्ष और सुरेंद्र नौटियाल बने महामंत्री

खबर शेयर करें -
NEWS UPDATE

जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हो गया है। अधिवेशन के अंतिम सत्र में सर्वसम्मति से सुनील थपलियाल को अध्यक्ष, सुरेंद्र नौटियाल को महामंत्री और प्रकाश रांगड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया।

तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाओं पर हुई चर्चा

अधिवेशन के पहले दिन जनपद उत्तरकाशी में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाओं में मीडिया की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पर्यावरणविद् प्रताप पोखरियाल को “विशिष्ट सेवा सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जताया जिले के पत्रकारों का आभार

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने जिले के सभी पत्रकारों का आभार जताया। थपलियाल ने कहा कि सरकार आपदा-प्रवण जनपदों के पत्रकारों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा कवर सुनिश्चित करे। साथ ही, मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 20 हजार मासिक पेंशन और स्वास्थ्य बिगड़ने पर पत्रकार और उनके परिवार का सम्पूर्ण इलाज सरकार के खर्चे पर होना चाहिए।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव