
जिला और महानगर कमेटी गठित होते ही कांग्रेस में बगावत का दौर शुरू हो गया है। काशीपुर में नए महानगर अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता नाखुश है। जिसके चलते कांग्रेसियों ने हाईकमान को पुनर्विचार करने की चेतावनी दी है।
काशीपुर में भड़की बगावत की चिंगारी
काशीपुर कांग्रेस में बगावत की चिंगारी भड़क गई है। बता दें हाईकमान ने अल्का पाल को महानगर अध्यक्ष बनाया है। हाईकमान के इस फैसले से काशीपुर में अधिकांश कार्यकर्ता नाखुश हैं। कार्यकर्ताओं ने मनोज अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष बनाने की मांग की है।
मनोज अग्रवाल को की महानगर अध्यक्ष बनाने की मांग
कार्यकर्ताओं ने चेताते हुए कहा कि अगर महानगर अध्यक्ष बदलने पर पुनर्विचार नहीं किया जाता तो खामियाज़ा भुगतना होगा। बता दें अल्का पाल पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप हैं। हाईकमान के फैसले के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

