
Mahipalpur Blast: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास कार में हुए धमाके से अभी पूरा देश ऊभर नहीं पाया है। इस आतंकी धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। तो वहीं करीब 25 लोग घायल हैं। दिल्ली की सुरक्षा एजेंसियां भी अब अलर्ट पर आ गई हैं। लगातार संदिग्द ठिकानों की छापेमारी पुलिस द्वारा की जा रही है। अभी भी लोग इस धमाके से दहशत में बने हुए है। इसी बीच एक शख्स ने धमाके की आवाज(delhi Mahipalpur News) सुनी और तुरंत ही पुलिस को कॉल किया।
video- https://youtu.be/-jrLNShZS5c?si=RY8o6y_2K8ndpvL7
दिल्ली में फिर हुआ धमाका!, महिपालपुर में सुनाई दी तेज आवाज Mahipalpur Blast
दरअसल आज 13 नवंबर को सुबह 9:18 मिनट पर दमकल विभाग के पास एक कॉल आया। जिसमें शख्स ने महिपालपुल में रेडिशन होटल के पास तेज धमाके की सूचना पुलिस को दी। इस मामले को गंभीरता से लिया गया। तुरंक ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया और पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि जांच में पता चला कि तेज आवाज किसी धमाके की नहीं थी। पुलिस ने बताया कि किसी बस का टायर फट गया था। जिससे ये जोरदार आवाज आई। इसी को ब्लास्ट समझ कर पुलिस को कॉल कर दिया गया।
शख्स ने पुलिस को कॉल कर क्या बताया?
महिपालपुर के रेडिसन होटल के पास विस्फोट की सूचना एक शख्स ने दी। जिसने बताया कि वो गुरुग्राम जा रहा था। तभी उसे तेज आवाज सुनाई दी। जांच करने गई टीम को घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला। पूछताछ के बाद पता चला कि धौला कुआं जा रही बस का पिछला टायल फट गया। जिसके चलते ये आवाज सुनाई दी।


