
Dharmendra Health Update: दिग्गज अभिनेता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है। बता दें कि बीते कई दिनों से वो मुंबई के ब्रीच कैंड अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह करीब 7.30 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल से घर पहुंचाया गया। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे बॉबी देओल साथ थे। अब अभिनेता का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा। देओल परिवार ने ये फैसला लिया है।

Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
अभिनेता धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि,” उनका इलाज लंबे वक्त से मेरे पास चल रहा है। उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। लेकिन इलाज की प्रकिया यानी उनका इलाज वो घर पर भी जारी रहेगा।”
देओल परिवार ने धर्मेंद्र को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट किया जारी
धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसी को लेकर फैमिली द्वारा ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। जिसमें कहा गया, “मिस्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपनी रिकवरी जारी रखेंगे।
हम मीडिया और आम जनता से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाज़ी न करें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। हम उनके जल्द ठीक होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं, प्लीज उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं।


