
उत्तराखंड आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम प्रदेशवासियों को 8140 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईएमए हेलीपेड पहुंच गए हैं। जल्द ही पीएम कार्यक्रम स्थल के लिए सड़क मार्ग से रवाना होकर FRI Dehradun पहुंचेंगे। पीएम मोदी को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर हजारों लोग पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी FRI पहुंच गए हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जल्द ही प्रधानमंत्री जनता के बीच पहुंचेंगे।


