
नौ नवंबर को उत्तराखंड को 25 साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में राज्य स्थापना की सिल्वर जुबली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को करोड़ों की सौगात देने जा रही है। जिसके लिए अलग-अलग विभागों के विकास कार्यों का उद्धाटन व लोकार्पण करने की तैयारी जोरों से है। इसके साथ ही नियोजन विभाग द्वारा उन योजानओं की जांच की जा रही है जो जमीन पर पूरी हो चुकी है।
PM Modi देंगे उत्तराखंड को करोड़ों की सौगात
देहरादून के एफआरआई मैदान में राज्य स्थापना के अवसर पर रजत जयंती उत्सव मनाया जाएगा। इसको यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है। रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। इस दौरान वो राज्य को नया तोहफा दे सकते हैं। तो वहीं 10 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने की बात कही जा रही है।
रजत जयंती उत्सव समारोह की तैयारियां तेज
इसी को लेकर नियोजन विभाग अन्य विभागों की उन योजनाओं को देख रहा है जिनका लोकार्पण व शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा।
सचिव मुख्यमंत्री व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की माने तो रजत जंयती समारोह की तैयारियां पूरी है। बस इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिन विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मोदी द्वारा किया जाएगा। उसके लिए नियोजन विभाग तैयारियों में जुट गया है

