
BCCI announces Prize Money India Women’s Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया। टीम के इस ऐतिहासिक पल के बाद BCCI ने India Women’s World Cup विजेता टीम के लिए पैसों की बौछार कर दी। बताते चलें कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। दोनों के बीच फाइनल का मुकाबला नवी मुुुुुुंबई के डॉ.डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला गया।
चैंपियन भारतीय महिला टीम के लिए BCCI ने ने खोला खजाना! India Women’s Cricket Team
बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उनकी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए करोड़ों रुपए का इनाम देने का ऐलान किया। इससे पहले भारतीय महिला टीम साल 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी। हालांकि खिताब नहीं जीत पाई थी। लेकिन साल 2025 ने सब कुछ बदल दिया। बता दें कि आईसीसी की तरफ से भी विजेता टीम को धनराशी मिली है। हालांकि ये प्राइज मनी बीसीसीआई से मिलने वाली इनामी राशि से कम है।
ICC ने ICC विजेता टीम को इतनी दी धनराशि
दरअसल BCCI ने भारतीय महिला विश्व विजेता टीम को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है। ये ICC से मिलने वाली प्राइज मनी से काफी ज्यादा है। ICC विजेता टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 39.78 करोड़ रुपए देगी।


