उत्तराखण्ड

दीपावली पर विवाद में लहराया शस्त्र, DM ने लिया एक्शन, शस्त्र जब्त कर किया लाइसेंस निलंबित

खबर शेयर करें -

dehradun dm

देहरादून में दीपावली के दिन एटीएस कॉलोनी में पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मामूली तैस में आकर एक शख्स ने अपना लाइसेंसी शस्त्र लहराया, जिसके बाद मामला सीधे जिलाधिकारी तक पहुंच गया। डीएम ने एक्शन लेते हुए शस्त्र के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।

दीपावली पर विवाद में लहराया शस्त्र

जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को एटीएस कॉलोनी में दीपावली के दिन पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान पुनीत अग्रवाल पुत्र मदन मोहन अग्रवाल निवासी एटीएस कॉलोनी, आईटी पार्क के पास, ने अपने लाइसेंसी हथियार को प्रदर्शित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एक्शन लिया है।

DM ने शस्त्र जब्त कर किया लाइसेंस निलंबित

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने अग्रवाल के शस्त्र के लाइसेंस निरस्तीकरण की सिफारिश की थी। इस पर डीएम सविन बंसल ने शस्त्र जब्त करने और लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएम ने दोनों पक्षों को तलब करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव