उत्तराखण्ड

साधु का भेष धारण कर मांग रहा था भीख, नाम था आसिफ, हिंदूवादी संगठन ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

खबर शेयर करें -

साधु का भेष धारण कर मांग रहा था भीख, नाम था आसिफ, हिंदूवादी संगठन ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

धर्म की आड़ में पाखंड करने वालों पर अब उत्तराखंड पुलिस सख्त नजर रख रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एक और फर्जी साधु का भंडाफोड़ हुआ है।

साधु का भेष धारण कर मांग रहा था भीख

रामनगर में एक व्यक्ति साधु का वेश धारण कर मेन बाजार में भीख मांगते हुए पकड़ा गया। लेकिन जब लोगों ने उसका नाम और पहचान पूछी तो मामला चौंकाने वाला निकला। दरअसल, भगवा वस्त्र पहने इस शख्स के सिर पर जब टोपी दिखाई दी तो लोगों को शक हुआ। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम आसिफ रिज़बी है, जो साधु के वेश में भीख मांग रहा था।

नशे में था ढोंगी आसिफ

मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि वह नशे की हालत में था और धार्मिक प्रतीक पहनकर लोगों को भ्रमित कर रहा था। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और तुरंत रामनगर पुलिस को सौंप दिया। हिंदूवादी नेता राजू रावत ने कहा कि भगवा चोला ओढ़कर भीख मांगना और धर्म का मज़ाक उड़ाना हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मामले की जांच जारी

मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मामले पर उप निरीक्षक यूनुस ने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और यह जांच भी की जा रही है कि यह मामला सिर्फ भीख मांगने का है या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव