उत्तराखण्ड

पहाड़ों में बर्फबारी के बाद होने लगा ठंड का एहसास, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -
weather update (1)

उत्तराखंड में अक्टूबर की शुरुआत में ही ठंड का एहसास होने लगा है। बीते सोमवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धामी में भी सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 7 अक्टूबर यानी मंगलवार को रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ ओर बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी (Snowfall in uttarakhand) हो सकती है. अन्य जनपदों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान तेज दौर की बारिश होने की भी संभावना है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव