उत्तराखण्ड

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार, IMD ने आठ जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -
snow alert uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

IMD ने आठ जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 6 अक्टूबर को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट किया है।

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग की माने तो उक्त जिलों में आकाशीय बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि के आसार हैं। वहीं 4 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। वैज्ञानिकों ने सात अक्तूबर तक उत्तराखंड के अधिकतर हिस्साें में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव