उत्तराखण्ड

Delhi-Dehradun expressway : हाईटेक पार्किंग, फूड, रेस्ट एरिया, ATM…, एक्‍सप्रेसवे पर मिलेंगी ये सुविधाएं

खबर शेयर करें -
delhi-dehradun-expressway- high-tech-parking-and-rest-areas

Delhi-Dehradun expressway : जल्द ही दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून को जोड़ने के लिए बन रहा दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे लोगों के लिए खोला(delhi-dehradun expressway opening) जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल ढ़ाई घंटे में पूरी हो जाएगा। अभी इसमें पांच से छह घंटे का समय लगता है।

ये ना केवल यात्रा को रफ्तार देना, बल्कि आपको हाइटेक पार्किंग(High-tech Parking) और शानदार रेस्ट एरिया की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा। एक ही जगह पर आपको पार्किंग, एटीएम(ATM), आराम करने के लिए जगह(Rest Area), होटल और बाकी आवश्यक चीज़ें मिलेंगी।

Delhi-Dehradun-Expressway

हाईटेक पार्किंग से लेस होगा Delhi-Dehradun expressway

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड में रेस्ट एरिया और तीन पार्किंग बनाई जाएंगी। बता दें कि दिल्ली खंड अक्षरधाम जंक्शन से उत्तर प्रदेश की सीमा तक फैला हुआ है। ये सुविधाए लंबी दूरी की राजमार्ग यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए दी जा रही है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे Delhi-Dehradun-Expressway

ऑपरेट एंड ट्रांसफर मॉडल पर है बेस्ड

इन जगहों के डिजाइन, बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर (DBOT) मॉडल पर बनाए जा रहे है। जिसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। जिसकी प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। खबरों की माने तो रेस्ट एरिया और पार्किंग पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट (DM) कार्यालय, गांधी नगर बाजार और गीता कॉलोनी के पास बनाए जाएंगे।

मिलेंगी ये सुविधाएं

पार्किंग एरिया में कई सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्राथमिक उपचार कक्ष से लेकर, सौर ऊर्जा से संचालित लाइटिंग, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग चार्ज सिस्टम और पार्किंग क्षमता के दर्शाने वाले संकेत भी लगाए जाएंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि पार्किंग का 10% एरिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिजर्व रहेगा। इसके साथ ही यहां पर फूड कियोस्क, एयर फिलिंग स्टेशन, एटीएम और प्रदूषण नियंत्रण केंद्र (PUC स्टेशन) भी बनाए जाएंगे।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव