
UKSSSC पेपर लीक मामले पर युवाओं के आंदोलन के बीच अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है. त्रिवेंद्र रावत युवाओं के समर्थन में आए हैं।
बेरोजगार युवाओं के समर्थन में आए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पेपर लीक मामले पर प्रतिक्रिया दी है। धामी सरकार जहां एक ओर हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एसआईटी जांच करवा रही है, वहीं बेरोज़गार युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच, त्रिवेंद्र सिंह रावत बेरोज़गारों के समर्थन में उतरे हैं और सीबीआई जांच की मांग की है