
रुद्रपुर/हल्द्वानी। त्योहारी सीज़न में ऊधमसिंह नगर टैक्स चोरी का अड्डा बन चुका है। दिल्ली और बरेली से बिना टैक्स चुकाए माल की खेप रोज़ाना यहां उतर रही है। सूत्रों का दावा है कि राज्य कर विभाग की महज औपचारिक चेकिंग और अफसरों की मिलीभगत के कारण टैक्स चोर माफिया बेखौफ हो गए हैं।जानकारों के मुताबिक यूपी बॉर्डर पर चेकिंग का दिखावा तो हो रहा है, पर निशाना सिर्फ थोक के बड़े ट्रक हैं। परचून और फुटकर माल ढोने वाले छोटे वाहन अफसरों की आंखों में धूल झोंकते हुए आराम से निकल रहे हैं। नतीजा यह कि रुद्रपुर और किच्छा में रोज़ाना करोड़ों का माल टैक्स चुकाए बिना गोदामों तक पहुंच रहा है।सबसे चौंकाने वाला आरोप विभाग के ही एक वरिष्ठ अधिकारी पर है, जो कथित तौर पर टैक्स चोर गिरोह को हर हरकत की अंदरूनी जानकारी दे रहा है। कहा जा रहा है कि उसी की शह पर चेकिंग टीमों की कार्रवाई से पहले ही माफिया माल को खिसका देते हैं।राज्य सरकार को हर दिन करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लग रहा है, मगर विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। आम लोगों और व्यापारी संगठनों में अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किसके इशारे पर यह टैक्स चोरी का महाखेल बिना रोक-टोक के फल-फूल रहा है