उत्तराखण्ड

The Bads Of Bollywood Review: दर्शकों को पसंद आई आर्यन खान की सीरीज, दिए ये रिएक्शन

खबर शेयर करें -
the-bads-of-bollywood review

The Bads Of Bollywood Review: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Aryan khan) ने बॉलीवुड में डॉयरेक्टोरल डेब्यू कर लिया हैं। उनकी अपनी पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हो चुकी है। कई सितारों से सजी इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल आदि कलाकार अहम भूमिका में है। इसी बीच अब रिलीज के कुछ ही घटों बाद ही सोशल मीडिया पर लोग अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं।

The Bads Of Bollywood Review: दर्शकों को पसंद आई आर्यन खान की सीरीज

सीरीज के पहले एपिसोड में ड्रग्स और स्टार किड्स के मुद्दे को दर्शाया गया है। सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, इसमें ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं। इसमें समीर वानखेडे से इंस्पायर्ड एक करेक्टर भी है। जो सेम दिखता भी है। बता दें कि समीर ने ही आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में पकड़ा था। हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।

सीरीज को लेकर लोगों का रिएक्शन

यूजर्स The Bads Of Bollywood देखने के बाद X पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा,
“आर्यन खान तुमने कमाल कर दिया, गजब डायरेक्शन।”

तो वहीं अन्य ने लिखा, ” वाह मजेदार सीरीज है। काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न है”

सीरीज में कितने हैं एपिसोड?

सीरीज में टोटल 7 एपिसोड है। मल्टी स्टारर इस सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बंबा, राघव जुयाल, मोना सिंह आदि सेलेब्स अभिनय करते नजर आएंगे। तो वहीं शाहरुख खान के अलावा सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करण जौहर, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और यहां तक कि सुहाना और रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह इस सीरीज में कैमियो करते नजर आएंगे।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव