उत्तराखण्ड

देहरादून में बारिश ने मचाई तबाही, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे CM, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -
देहरादून में बारिश ने मचाई तबाही, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी

देहरादून में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। इस दौराहन सीएम ने मालदेवता में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया।

ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को मालदेवता क्षेत्र ओर केसरवाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की गति तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Dehradun Disaster
सीएम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

बंद मार्गों को जल्द चालू करने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, पुलों और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे आमजन के जीवन पर भी व्यापक असर पड़ा है। उन्होंने निर्देश दिए कि बंद मार्गों को जल्द चालू किया जाए। इसके साथ ही सुरक्षित पेयजल और बिजली की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए।

शासन और प्रशासन की टीम फील्ड में सक्रिय: CM

सीएम धामी ने कहा कि शासन और प्रशासन की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय है। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि नदियों के जलस्तर में वृद्ध‍ि को देखते हुए आपदा से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Dehradun Disaster

नागरिकों की समस्याओं को किया जाए जल्द हल: CM

बता दें सीएम राज्य आपदा परिचालन केंद्र और विभिन्न जिलों की परिस्थितियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही सभी जिलाधिकारियों के साथ नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। सीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों के हर एक नागरिक की समस्याओं को तात्कालिक प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव