
उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है।
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (13 september weather update)
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर को नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, चमोली, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने की सावधनी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। इसके अलावा पर्वतीय ज़िलों में यात्रा करने के दौरान सावधनी बरतने की भी अपील की है। मौसम विभाग की माने तो 20 सितम्बर तक प्रदेश से मानसून विदाई लेगा। तब तक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है।