उत्तराखण्ड

मसूरी में आफत बनकर टूटी मानसूनी बारिश, जगह-जगह हो रहा भूस्खलन

खबर शेयर करें -
मसूरी में आफत बनकर टूटी मानसूनी बारिश, जगह-जगह हो रहा भूस्खलन

उत्तराखंड में मानसून आसमान से कहर बनकर बरस रहा है। बीती रात पहाड़ों की रानी मसूरी में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते कई मुख्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.

मसूरी में जगह-जगह हो रहा भूस्खलन

जानकारी के अनुसार मसूरी में बार्लोगंज स्थित मैरीविल एस्टेट, बाटाघाट और सुमित्रा भवन में भारी भूस्खलन हुआ है. बार्लोगंज में पहाड़ी दरकने से पूरी सड़क ही बह गई. इससे आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. इसके अलावा मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क बाधित हो गई है. वहीं सिया गांव में मसूरी-कैम्पटी रोड पर एक स्कूटी अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. गनीमत ये रही कि किसी की जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

बाधित मार्गों को खोलने का सिलसिला जारी

वहीं बार्लोगंज में भी बारिश के कारण मिट्टी धंसने से एक और स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को तुरंत मसूरी उप-जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है दोनों युवकों की हालत फिलहाल स्थिर है। बाधित मार्गों को खोलने का सिलसिला जारी है। प्रशासन की ओर से लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी जा रही है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव