उत्तराखण्ड

हरिद्वार के इस गांव में रहस्मयी बिमारी से 4 मवेशियों की मौत, 50 बीमार, ग्रामीणों में दहशत

खबर शेयर करें -
हरिद्वार में इस गांव में रहस्मयी बिमारी से 4 मवेशियों की मौत, 50 बीमार

हरिद्वार के नारसन ब्लॉक के घोसीपुरा गांव में इन दिनों रहस्यमयी बीमारी ने कहर बरपा रखा है। गांव में करीब 50 पशु अचानक इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। वहीं अब तक 4 पशुओं की मौत हो चुकी है। मरे हुए पशुओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है, जिससे ग्रामीणों पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है।

हरिद्वार में रहस्यमयी बीमारी से पशुओं की मौत

ग्रामीणों का कहना है कि जिन पशुओं की मौत हुई है, वे दूध देने वाली दुधारू गए थी। ऐसे में पशु मालिकों को सीधा आर्थिक झटका लगा है। गांव में फैली इस बीमारी को लेकर लोगों में गहरा डर और भय का माहौल है। पशुपालकों का कहना है कि अगर बीमारी पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया, तो और भी कई पशुओं की जान जा सकती है।

पशु चिकित्सक को लेकर गांव में नाराजगी

गांव के लोगों ने इस गंभीर मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान ने भी हालात की गंभीरता को देखते हुए कई बार क्षेत्रीय पशु चिकित्सक मनोज कुमार को मौके पर बुलाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार, कई बार शिकायत और सूचना देने के बावजूद पशु चिकित्सक गांव नहीं पहुंचे। इससे लोगों में भारी नाराजगी है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव