उत्तराखण्ड

PM Modi का उत्तराखंड को तोहफा!, आपदा राहत पैकेज का किया ऐलान, मृतकों के परिवार को इतनी धनराशि

खबर शेयर करें -
PM Modi announce 1200 crore package uttarakhand

PM Modi Announce 1200 Crore relief Pakage For Uttarakhand: आज उत्तराखंड के दौरे पर पीएम मोदी देहरादून आए हुए है। जहां पर उन्होंने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को 1200 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। साथ ही आपदा में घायल और मृतकों के लिए धनराशि का भी ऐलान किया है।

PM Modi ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए 1200 करोड़ रुपये का पैकेज

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए 1200 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा इस आपदा में जिन बच्चों ने माता-पिता को खो दिया हैं उनके लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत मदद की जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने ये आश्वासन भी दिया कि आपदा से प्रभावित इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा से बनाया जाएगा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव