उत्तराखण्ड

अलर्ट मोड पर उत्तराखंड!, Nepal में हिंसक प्रदर्शन के बाद इन तीन जिलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

खबर शेयर करें -

Amid nepal-protest-alert-in 3-districts of uttarakhand

इन दिनों भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हड़कंप मचा हुआ है। हर जगह Gen Z प्रदर्शन की आग फैल रही है। नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए अब उत्तराखंड भी अलर्ट मोड पर आ गया है। उत्तराखंड के तीन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही नेपाल से लगे जिलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

उत्तराखंड में अलर्ट!

नेपाल में चल रही राजनैतिक अस्थिरता और अराजकता चल रही है। इस हिंसा को देखते हुए नेपाल से सटे राज्यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में भी कई जिलों को जो नेपाल की सीमा से लगे हुए है उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसको लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं।

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद इन तीन जिलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद ये कदम उठाए गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नेपाल से बॉर्डर शेयर करने वाले जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इन जिलों में सतर्कता को बढ़ाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। साथ ही पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर भी निगरानी के आदेश

खबरों की माने तो जिलों के अधिकारियों के साथ भी सोशल मीडिया को लेकर खास निर्देश दिए गए है। उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सख्स निगरानी के आदेश दिए गए है। साथ ही उत्तराखंड पुलिस को ज्वाइंट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।

नेपाल में हिंसक विरोध जारी

बताते चलें कि नेपाल में आठ सितंबर से ही हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसमें अब तक 19 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। तो वहीं सैकड़ों लोग घायल है। गुस्साए युवाओं ने संसद भवन, मत्रियों के घर पर पथराव कर आग लगा दी। इसके साथ ही पूर्व पीएम और वित्त मंत्री को तो सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव