
राजधानी देहरादून में आपदा और आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को तुरंत सतर्क करने के लिए 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरनों की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने इन सभी सायरनों का उद्घाटन किया।
पहले चरण में देहरादून में लगाए 13 सायरन
बता दें इन अत्याधुनिक सायरनों को पुलिस थानों और चौकियों में स्थापित किया गया है। सायरन की आवाज 8 से लेकर 16 किलोमीटर तक आसानी से सुनाई दे सकती है। इससे आपात स्थिति में बड़ी संख्या में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सकेगा।
देहरादून में यहां लगाए देहरादून सायरन
जानकारी के अनुसार पहले चरण में देहरादून में ऋषिकेश, प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन और रायपुर में 16 किलोमीटर रेंज वाले सायरन लगाए गए हैं। इसके अलावा थाना डालनवाला, पल्टन बाजार, राजपुर, पटेल नगर, नेहरू कॉलोनी, कैंट, वसंत विहार, पुलिस चौकी बिंदाल और पुलिस लाइन रेसकोर्स में 8 किलोमीटर रेंज के 9 सायरन लगाए गए हैं