
First Made in India Chip: भारत ने सेमिकंडक्टर क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया है। स्पेस मिशन के लिए बना पहली मेड इन इंडिया 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर “विक्रम” (Vikram 32-bit processor)लॉन्च किया गया है। इस चिप को सेमिकॉन इंडिया 2025 (Semicon India 2025) सम्मेलन में पेश किया गया। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को ये प्रोसेसर भेंट किया। इसके साथ ही चार स्वीकृत प्रोजेक्ट्स की टेस्ट चिप्स भी पेश की गई।
Semicon India 2025: पहली मेड इन इंडिया चिप हुई लॉन्च
ISRO के सेमिकंडक्टर लैबोरेटरी में ये प्रोसेसर तैयार किया गया है। ये प्रोसेसर अंतरिक्ष यान और लॉन्च व्हीकल की कठोर परिस्थितियों में मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव की माने तो भारत के लिए ये उपलब्धि बड़ी सफलता है। देश विदेशी चिप्स पर निर्भरता पर काम कर रहा है। तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर ये पहला बड़ा कदम माना जा रहा है।
पीएम मोदी को की गई गिफ्ट
आगे केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पांच सेमिकंडक्टर यूनिट्स का निर्माण कार्य जारी है। जिसमें से एक पायलट लाइन पूरा हो गया है। आने वाले महीनों में दो और यूनिट्स उत्पादन शुरु की जाएगी। इसके साथ ही पांच नई यूनिट्स की डिजाइन की प्रक्रिया जारी है। चिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत में सभी वैश्विक साझेदार मौजूद हैं। वैष्णव ने कहा कि आज पहला ‘मेड-इन-इंडिया’ चिप पीएम मोदी को भेंट किया गया है।