
महिला सुरक्षा को लेकर निजी सर्वे कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट पर देहरादून पुलिस ने सफाई दी थी। अब उत्तराखंड पुलिस इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
महिला सुरक्षा पर सर्वे रिपोर्ट की होगी जांच
बता दें पी वैल्यू एनालिटिक्स नाम की डेटा साइंस कंपनी ने हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें देहरादून को देश के 10 सबसे असुरक्षित शहरों में शामिल बताया गया था। रिपोर्ट में प्रकाशित तथ्य और आंकड़े सरकारी आंकड़ों से पूरी तरह विपरीत पाए गए। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मामले की जांच एसपी ऋषिकेश को सौंप दी है।
कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर को भेजा नोटिस
एसपी ने सर्वे कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रहलात राउत को नोटिस जारी किया है। नोटिस में एसपी ऋषिकेश ने निर्देश दिए हैं कि वे सर्वे में लिए गए सभी तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ तीन दिन के भीतर पुलिस के सामने पेश करें। देहरादून पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों की गहन जांच और परीक्षण के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।