उत्तराखण्ड

Gangotri Highway Accident: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, अन्य घायल

खबर शेयर करें -

ROAD ACCIDENT

Gangotri Highway Accident: उत्तरकाशी से हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगोत्री हाईवे पर डबरानी और सोनगाड के बीच एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार कार गंगनानी से हर्षिल की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

हादसे में एक की मौत, एक घायल

रेस्क्यू टीम घटनास्थल तक पहुंची तब तक यशपाल (35) निवासी त्यूणी की मौत हो चुकी थी। जबकि जयपाल सिंह (45) निवासी त्यूणी गंभीर रूप से घायल थे। घायल को आनन फानन में गंगनानी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपाल की हालत गंभीर देख को जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर कर दिया।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव