
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी जहां एक तरफ नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर गहन मंथन कर ताबड़तोड़ बैठक कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर सत्ता दल के विधायक और नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही बयानबाजी के चलते पार्टी की किरकरी साफ तौर पर देखी जा सकती है। जिसके चलते अब प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विवादित बयान देने वाले विधायकों और नेताओं को मुख्यालय पहुंचकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।
नेताओं के सोशल मीडिया पर दिए बयानों पर भड़के भट्ट
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से भाजपा के कुछ विधायकों की नाराजगी सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों से सामने आ रही है। जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विवादित बयान देने वाले विधायकों और नेताओं को स्पष्टीकरण के लिए पार्टी मुख्यालय बुलाया है। भट्ट ने साफ किया कि संगठन से जुड़े विषयों पर विधायक और दायित्वधारी सीधे प्रदेश अध्यक्ष से और सरकार से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बात करें।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार से पहले प्रदेश कार्यकारिणी की होगी घोषणा, हाईकमान की अनुमति का इंतजा़र
अरविंद पांडे और बिशन सिंह चुफाल की लगाई क्लास
भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया या समाचार पत्रों में इस तरह के बयान अनुशासनहीनता की श्रेणी में आते हैं। इस पर अब पार्टी बहुत सख्त रुख अपनाएगी। आपको बता दे कि महेंद्र भट्ट ने कि इस मामले को लेकर विधायक अरविंद पांडे और बिशन सिंह चुफाल से बात की है। भट्ट ने दोनों ही नेताओं को निर्देश दिए हैं कि सभी मुद्दे पार्टी फोरम पर ही उठाए जाएं, जिससे की पार्टी की छवि खराब ना हो।
भाजपा में नहीं है सब ऑल इस वेल ?
वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे विधायक अरविंद पांडे का कहना है कि हमने हमेशा से ही अनुशासन में रहकर अपनी बात को पार्टी फोरम पर रखा है और संगठन के दिशा निर्देश पर ही हमेशा से कार्य करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हालांकि जिस तरीके से सत्ता दल के कुछ विधायकों और नेताओं के सोशल मीडिया पर दिए गए विवादित बयानों से पार्टी की किरकिरी हुई इससे एक बात तो साबित हो जाती है कि कुछ विधायक और नेता नाराज चल रहे है और पार्टी में सब कुछ ऑल इस वेल नहीं है