
उत्तराखंड में आज आफत की बारिश बरसेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को पहाड़ों में सफर न करने की हिदायत दी है।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के लिए 2 और 3 सितंबर को आसमान से कहर बरसेगा। वैज्ञानिकों ने आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अलर्ट मोड पर शासन-प्रशासन
मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें पिछले 24 घंटे से प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।