उत्तराखण्ड

आफत बनकर बरस रही बारिश: नैनीताल रोड में कार के ऊपर गिरा बोल्डर, मची चीख-पुकार,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

नैनीताल रोड में कार के ऊपर गिरा बोल्डर, मची चीख-पुकार

हल्द्वानी में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बरसात से जहां आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कई सड़कें मलबा आने से बंद हैं।

नैनीताल रोड में कार के ऊपर गिरा बोल्डर

मंगलवार को नैनीताल रोड में डोलमार के पास अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर चलती कार पर गिर गया जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत ये रही कि कार में बैठे लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है। सभी लोग हल्के चोटिल बताये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सभी लोगों को कार से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है।

video link- https://youtube.com/shorts/3ibXDLWOEOw?si=EzsAUIeT4LrVQ0aq

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां

मूसलाधार बारिश के कारण सभी नदी-नाले और नहर उफान पर आ गई हैं। प्रशासन लगातार नदियों के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रखने की अपील कर रहा है। इसके अलावा काठगोदाम और लालकुआं क्षेत्र में कई लोगों को आपदा राहत कैंप में भेजा गया है।

शेरनाला आने से यातायात बंद

गौला कोसी और नंधौर नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। हल्द्वानी के चोरगलिया में शेरनाला आने से यातायात बंद हो गया है। इसके अलावा नैनीताल रोड पर भी कई जगह मलबा गिर रहा है। जबकि अल्मोड़ा और नैनीताल हाईवे क्वारब के पास मलबा आने से बंद हो गया है।

एक्टिव मोड पर प्रशासन

मैदानी इलाकों में भी नदियों के भू-कटाव से किसानों के सामने संकट पैदा हुआ है। एडीएम विवेक राय का कहना है कि आवश्यक होने पर ही पर्वतीय इलाके की यात्रा करें। बेवजह घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा नदी के पास वाले इलाकों के लोगों से भी सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है साथ ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम को 24 घंटे एक्टिव मोड में रखा गया है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव