
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय का शव कानपुर से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है निर्मल अपनी पत्नी राशि से मिलने के लिए कानपुर गए हुए थे।
पुलवामा में तैनात CRPF इंस्पेक्टर की कानपुर में मौत
घटना शुक्रवार शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार CRPF इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय (38) की शादी 27 नवंबर 2023 को साकेत नगर निवासी राशि के साथ हुई थी। राशि के बताया कि निर्मल को शराब की लत थी। इस कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। राशि ने बताया कि पति निर्मल शराब के नशे में उससे मारपीट करता था। जिस वजह से परेशान होकर वह अपने मायके में रहने लगी थी।
12 दिन पहले मेडिकल लीव पर आया था निर्मल
बताया जा रहा है 12 दिन पहले ही निर्मल मेडिकल लीव लेकर राशि से मिलने कानपुर आया थे। गुरुवार देर रात शराब पीने के बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई। शुक्रवार सुबह सात बजे निर्मल किराये पर रहने वाले लड़के संजय चौहान के साथ रेलवे स्टेशन चला गया। स्टेशन पहुंचने के बाद निर्मल ने कैंट साइड स्थित पार्किंग एरिया में अपनी कार खड़ी कर संजय को वहां से जाने के लिए कहा।
कार के अंदर से बरामद हुआ शव
पार्किंग एरिया में 12 घंटे तक कार खड़ी रहने पर पार्किंग के संचालक ने कार के अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए। किसी तरह कार का लॉक टुटवाया। बताया जा रहा है तब तक निर्मल की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। बताया ये भी जा रहा है की गाड़ी से शराब और नींद की गोलियां भी बरामद हुई हैं। मामले की जांच अभी जारी है।