
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) जिले में SDRF ने एक बार फिर अपनी बहादुरी और मुस्तैदी का परिचय दिया है। आज यानी शुक्रवार 29 अगस्त को रुद्रप्रयाग में आपदा के बीच ग्राम तालजामल और ग्राम कुम्द के लोग मुश्किल हालात में फंसे हुए थे। ऐसे में SDRF उत्तराखंड ने तालजामल में 40 और कुम्द गांव में 30 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
रुद्रप्रयाग में SDRF का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन!
ग्राम तालजामल और ग्राम कुम्द के ग्रामीण गहरी चिंता व असहाय स्थिति में फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि पोस्ट से अपर उप निरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
विपरीत परिस्थितियों और जोखिम भरे रास्तों के बावजूद टीम ने हिम्मत और धैर्य दिखाते हुए ग्राम तालजामल से 40 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और आश्वस्ति की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
70 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
इसके बाद SDRF टीम ग्राम कुम्द पहुंची, जहां अपर उप निरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में 30 और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके परिजनों से मिलाया गया। वहां मौजूद लोगों की आंखों में कृतज्ञता और सुकून था, जिसने टीम के परिश्रम को सार्थक बना दिया