उत्तराखण्ड

खेतों में किसानों के साथ पौड़ी की DM स्वाति ने काटे धान, अधिकारी के इस अंदाज को देख ग्रामीण हैरान

खबर शेयर करें -
खेतों में किसानों के साथ पौड़ी की DM स्वाति ने काटे धान

पौड़ी की डीएम स्वाति भदौरिया ने गुरुवार को तहसील पौड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंगरी का दौरा कर क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम ने धान की उपज का बारीकी से परिक्षण कराया बल्कि खुद खेत में उतरकर किसानों से बातचीत कर धान की कटाई भी की। डीएम के इस अंदाज को देख ग्रामीण भी हैरान हो गए।

खेतों में पौड़ी की DM स्वाति ने काटे धान

निरीक्षण के दौरान Pauri DM swati S. Bhadoria ने खुद भी खेत में धान की कटाई की और ग्रामीण महिलाओं के साथ मंडाई में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया। डीएम ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की जांच भी की। साथ ही किसानों किसानों से बोए गए बीज और फसल की स्थिति की जानकारी ली।

pauri dm news
पौड़ी की DM स्वाति ने काटे धान

डीएम डॉ. स्वाति भदौरिया ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। इन्हीं आंकड़ों पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित होती है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलता है।

अधिकारी को अपने बीच देख खुश हुए ग्रामीण

गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने डीएम को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। ग्रामीणों ने डीएम से गांव के पास खेतों में घेरबाड़ किए जाने की मांग की। डीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कृषि विभाग को घेरबाड़ के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों को फसल बीमा की जानकारी भी दी गई।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव