
Vaishno Devi Katra Landslide: वैष्णो देवी भूस्खलन में अब मृतकों की संख्या 34 पहुंच (Vaishno Devi Landslide Update) गई है। जम्मू डिवीजन में 58 ट्रेनें रद्द हो गई है। जिससे रेल यातायात पूरी तरह से सस्पेंड हो गया है। बता दें कि जम्मू में भारी बारिश के चलते वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ। ऐसे में यात्रा स्थगित कर दी गई है। साथ ही दूरसंचार सेवाएं बाधित हैं।

Vaishno Devi Katra Landslide में अब तक 34 लोगों की मौत
Vaishno Devi Landslide के चलते बुधवार को उत्तर रेलवे ने जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली करीब 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 64 ट्रेनों को तो जम्मू संभाग के अलग-अगल स्टेशन पर बीच में ही रोका गया। अधिकारियों की माने तो आज सुबह कुछ वक्त के लिए रेल यातायात को बहाल किया था। लेकिन चक्की नदी इलाके में बाढ़ आने से उसे फिर से सस्पेंड कर दिया गया है।

स्कूल-कॉलेज कल भी रहेंगे बंद
खराब मौसम के चलते जम्मू और कश्मीर के स्कूल और कॉलेजों में भी कल यानी 28 अगस्त को भी अवकाश रहेगा। श्रीनगर, उधमपुर, रियासी, किश्तवाड़, जम्मू और सांबा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है।