उत्तराखण्ड

R Ashwin IPL Retirement: अश्विन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास, अब दूसरे देशों में खेलते आएंगे नजर

खबर शेयर करें -

r-ashwin-retires-from-ipl

Ashwin IPL Retirement: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने अब आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो अब दूसरे देश के टी-20 लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

अश्विन ने आईपीएल से भी लिया संन्यास R Ashwin IPL Retirement

अश्विन ने ट्वीट कर अपने आईपीएल रिटायरमेंट की जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।

इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, और सबसे ज़रूरी
@IPL और @BCCI का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।”

आईपीएल में आर अश्विन के आंकड़े

आर अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 16 सीजन खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 221 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 30.22 के औसत से 187 विकेट चटकाए है। बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल में उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए है। सिर्फ एक बार ही वो चार विकेट हॉल ले पाए। के। तो वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने टीम के लिए 833 रन बनाए। हाईएस्ट स्कोर उनका 50 रन रहा है। उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है।

आईपीएल 2025 में CSK की टीम का थे हिस्सा

आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन इस बार कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल 2025 में अश्विन ने 9 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव