उत्तराखण्ड

Metro In Dino OTT Release Date: ‘मेट्रो इन दिनों’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें- कब और कहां देखे फिल्म

खबर शेयर करें -

Metro In Dino OTT Release Date

Metro In Dino OTT Release Date: 4 जुलाई को बॉलीवुड के फ़िल्मकार अनुराग बसु की फ़िल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। मल्टी स्टारर फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख आदि ने अभिनय किया था।

फिल्म को लेकर फैंस और मेकर्स सभी को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को कंफर्म कर दिया है।

Metro In Dino OTT Release Date: ओटीटी पर दस्तक देगी ‘मेट्रो इन दिनों’

अगर आपने भी इस फिल्म को सिनेमाघर नहीं देखा है तो अब आप इस फिल्म का लुत्फ घर बैठे ले सकते हैं। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज की जाएगी। नेटफ्लिक्स ने ‘मेट्रो इन दिनों’ के ओटीटी राइट्स खरीदें है।

नेटफ्लिक्स में इस दिन रिलीज होगी मेट्रो इन दिनों

फिल्म 29 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर की है। नेटफ्लिक्स ने ओटीटी रिलीज अनाउंस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “ अगला स्टेशन: प्यार, दिल टूटना और थोड़ी सी उम्मीद, मेट्रो…इन दिनों, 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देखें!”

‘मेट्रो इन दिनों’ का बजट और कलेक्शन

47 करोड़ के बजट में बनी ‘मेट्रो इन दिनों’ ने देशभर में करीब 52.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तो वहीं विदेशों में इसका कलेक्शन 6 करोड़ रहा। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 68.25 करोड़ था।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव