उत्तराखण्ड

देहरादून में अवैध कब्जों पर MDDA सख्त, सरकारी जमीन से हटेंगे अतिक्रमण

खबर शेयर करें -

देहरादून में अवैध कब्जों पर MDDA सख्त, सरकारी जमीन से हटेंगे अतिक्रमण MDDA बंशीधर तिवारी

राजधानी देहरादून में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण (MDDA) ने एक बार फिर सख्ती दिखा दी है। MDDA की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।

अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ MDDA सख्त

बंशीधर तिवारी ने बताया कि हाल ही में हुई बैठक में कार्रवाई की योजना बनाई गई है। सबसे पहले सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके बाद उन भवनों पर शिकंजा कसा जाएगा जिनका नक्शा स्वीकृत नहीं है। तीसरी श्रेणी में वे लोग आएंगे जिनका नक्शा तो स्वीकृत था, लेकिन निर्माण कार्य में मानकों का पालन नहीं किया गया।

श्रेणी एक और दो के मामलों में कार्यवाही शुरू

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि विभाग ने प्राथमिकता तय करते हुए श्रेणी एक और दो के मामलों में कार्यवाही शुरू कर दी है। यानी सबसे पहले सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों और बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव