उत्तराखण्ड

धराली में बोले हरीश रावत, ‘उत्तरकाशी आईए और ट्रिपल इंजन जिंदाबाद का नारा लगाइए’

खबर शेयर करें -
हरदा का सरकार पर वार, बोले 'ट्रिपल इंजन' का चमत्कार देखना है तो उत्तरकाशी आईए

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने उत्तरकाशी की यात्रा के दौरान सड़क पर पड़े बोल्डरों और मलबे की समस्या का जिक्र करते हुए “ट्रिपल इंजन सरकार” पर तंज कसा है। फेसबुक पोस्ट में रावत ने लिखा कि जब प्रमुख मार्गों की यह हालत है तो बाकी जगहों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

हरीश रावत ने सरकार को घेरा

हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि “ट्रिपल इंजन का चमत्कार देखना है तो उत्तरकाशी आईए। सुबह धराली की तरफ को चले तो रास्ते में पूरी रोड के ऊपर पड़े हुए विशाल बोल्डर, मलबे आदि का नजारा देखा। रोड खुलने की कोई संभावना न देखकर हमने वापस देहरादून लौटने का फैसला किया और यहां चिन्यालीसौड़ और धरासू के बीच रोड में तीन जगह बड़े-बड़े बोल्डर पड़े है और उनको हटाने के लिए जेसीबी का इंतजार करते करते पांच बजने जा रहे हैं”।

धराली में बोले हरीश रावत, 'उत्तरकाशी आईए और ट्रिपल इंजन जिंदाबाद का नारा लगाइए'
धराली में हरीश रावत

उत्तरकाशी आईए और ट्रिपल इंजन जिंदाबाद का नारा लगाइए: हरदा

हरदा ने लिखा “अब भी एक-डेढ़ घंटे तक रोड खुलने की संभावना नहीं है, जब ऐसे प्रमुख यात्रा मार्गों में ये स्थिति है तो बाकी जगह क्या होगी। धरासू में मार्ग इसलिए नहीं खुल पा रहा है क्योंकि JCB उपलब्ध नहीं थी, तो BRO जो इसकी देख रेख करता है वो क्या कर रहा है, उनके अधिकारी आधे घंटे में खोल रहे है वह आधा घंटा आता कैसे जब उनके पास जेसीबी ही नहीं है, फिर एक बच्चा जेसीबी भेज दी वहां तो उससे वो विशाल बोल्डर हटने का सवाल नहीं तो इसलिए ट्रिपल इंजन की सरकार में यदि ऐसे नजारे देखने है तो उत्तरकाशी आईए और ट्रिपल इंजन जिंदाबाद का नारा लगाइए”।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव