उत्तराखण्ड

CM ने किया विधानसभा कार्यालयों का निरीक्षण, बोले तकनीक से और आधुनिक होगी कार्यप्रणाली

खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने किया विधानसभा कार्यालयों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा सचिवालय, मंत्रीगणों के कक्षों तथा अन्य प्रशासनिक कार्यालयों का अवलोकन करते हुए कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।

सीएम धामी ने किया विधानसभा कार्यालयों का निरीक्षण

सीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शिता, त्वरित कार्य निष्पादन और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएम ने कार्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं, अभिलेख प्रबंधन, डिजिटलीकरण की स्थिति और आमजन व जनप्रतिनिधियों के कार्यों से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी ली।

जनता को पारदर्शी और त्वरित सेवाएं देने के किए जा रहे प्रयास: CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार जनता को सुगम, पारदर्शी और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में विधानसभा के कार्यकलापों को भी तकनीकी दृष्टि से और अधिक सक्षम तथा आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य किए गए हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव