
Haldwani Road Accident: हल्द्वानी में सोमवार देर रात दो गाड़ियों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हल्द्वानी में दो कारों की जोरदार भिड़ंत
घटना रात दो बजे रामपुर रोड के बेल बाबा क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग अपनी बहन को देखने के लिए रुद्रपुर गए थे। देर रात घर लौटते समय उनकी ऑल्टो कार की टक्कर सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे तक उड़ गए।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में जाहिद और मुस्कान शामिल हैं। घायलों और मृतकों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है सभी लोग हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

तेज रफ़्तार में थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो कार बहुत तेज रफ्तार में थी। जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया। हल्द्वानी में हुए इस भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को दहला दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।