उत्तराखण्ड

युवक मास्क पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर करता था डांस, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उतारी खुमारी,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

chamoli news

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें एक युवक स्कूल के बाहर मास्क पहनकर डांस करता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो में देखा जा सकता था कि वो किस तरह से जनता के लिए सिरदर्द बन रहा था। पुलिस ने मामला का संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में लेकर सबक सिखाया है।

युवक मास्क पहनकर स्कूल के बाहर करता था डांस

वायरल वीडियो चमोली के गोपेश्वर क्षेत्र का है। जिसमें एक युवक स्कूल की छुट्टी के समय सड़क पर स्पाइडरमैन मास्क पहनकर डांस करता नज़र आ रहा था। उसकी इस हरकत से न केवल बच्चों और राहगीरों को परेशानी हुई बल्कि यातायात भी बाधित हुआ।

video link- https://youtube.com/shorts/P6tp_u8GLRc?si=kVmIZAJ-NGHBaePj

बताया जा रहा है इसी युवक ने स्कूल के बाहर अपनी हरकत को अंजाम देने के बाद बद्रीनाथ धाम में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी इसी प्रकार की अभद्र हरकतें की, जिससे श्रद्धालुओं और आम जनता में नाराज़गी रही। लगातार मिल रही शिकायतों पर मीडिया सेल चमोली ने जांच की और आरोपी को हिरासत में लिया। युवक की पहचान अभिषेक नेगी निवासी गौंणा के रूप में हुई। युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी हरकत नहीं बर्दाश्त: पुलिस

चमोली पुलिस ने साफ़ किया है कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मज़ाक और शरारत के नाम पर जनता को परेशानी देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव