
फिल्ममेकर फराह खान(farah khan) इन दिनों अपने कुक दिलीप (cook dilip) के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों की हल्की-फुल्की बातचीत और ट्रैवल व्लॉग्स लोगों को बेहद पसंद आते हैं। मालदीव ट्रिप के बाद अब फराह और दिलीप उत्तराखंड के ऋषिकेश (Rishikesh) आए थे। यहां फराह ने गंगा आरती में हिस्सा लिया। जिसकी तस्वीरें उनके मैनेजर कल्पेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा कीं है।
ऋषिकेश में फराह खान ने कुक दिलीप के साथ की आरती Farah Khan At Rishikesh
रविवार को शेयर की गईं इन तस्वीरों में फराह सिर पर दुपट्टा ओढ़े, हाथ जोड़े गंगा आरती में डूबी नज़र आईं। वहीं दिलीप और कल्पेश उनके साथ बैठे दिखे। एक और तस्वीर में फराह खुद आरती करती हुई दिखाई दीं।
तस्वीरों के साथ कल्पेश ने कैप्शन लिखा, “गंगा की गर्जना और शिव की चुप्पी में ब्रह्मांड संतुलन पाता है। धन्य हूं… @farahkhankunder आपके लिए, और स्वागत के लिए @parmarthniketan व @swaamiramdev का आभार।”
पहली बार ऋषिकेश आईं फराह
फराह ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, “ये वाकई जादुई अनुभव था… आपकी सभी दुआएं कबूल हों कल्प।” उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने पहली बार ऋषिकेश आने के अनुभव को खास बताया।
जल्द मुंबई के लिए होंगे रवाना
फराह और दिलीप अब जल्द ही मुंबई लौटकर 11 सितंबर को होने वाले यूट्यूब फैनफेस्ट में हिस्सा लेंगे। इस इवेंट में कॉमेडी, डांस, म्यूजिक, फैशन और गेमिंग की दुनिया से जुड़े 20 से ज्यादा क्रिएटर्स और कलाकार मंच पर नज़र आएंगे। इसमें कुशा कपिला, शक्ति मोहन, लिसा मिश्रा, स्काउट, ठगेश, पायल गेमिंग, सारा सरोश समेत कई बड़े नाम शामिल रहेंगे