उत्तराखण्ड

Instagram के 3 नए फीचर!, नए Friends Tab से लेकर जानें यूजर को क्या-क्या मिल रहा नया?

खबर शेयर करें -
instagram new features repost-map-and-friends-tab

Instagram New Feature: अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रोज़ की रील्स, पोस्ट्स और स्टोरीज़ से जुड़े रहते हैं तो मेटा आपके लिए कुछ नए सरप्राइज़ लेकर आया है। दरअसल इंस्टाग्राम को और ज्यादा फ्रेंडली और इंटरैक्टिव बनाने के लिए अब इसमें तीन नए फीचर्स जोड़ दिए गए हैं। ये ना सिर्फ आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। बल्कि आपको अपने दोस्तों से और भी ज्यादा जुड़ाव का एहसास कराएंगे।

Instagram New Feature: लोकेशन बेस्ड इंस्टाग्राम मैप (Instagram map)

अब इंस्टाग्राम में एक नया फीचर आया है इंस्टाग्राम मैप। ये दिखाता है कि आपके दोस्त या फेवरेट क्रिएटर्स किस जगह से पोस्ट कर रहे हैं। ये एक तरह का विजुअल मैप है जिसमें लोकेशन शेयरिंग ऑप्शनल है। यानी आपकी मर्जी से ही आपकी आखिरी एक्टिव लोकेशन किसी को दिखाई देगी। आप ये तय कर सकते हैं कि कौन देखे और कौन नहीं। डिफ़ॉल्ट रूप से ये बंद रहता है। जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से बनी रहती है।

अब रील्स और पोस्ट को भी कर सकेंगे रीपोस्ट(Instagram Repost)

इंस्टाग्राम ने आखिरकार वो फीचर भी दे दिया जिसकी बहुतों को लंबे समय से ज़रूरत थी—रीपोस्ट का ऑप्शन। अब आप किसी की पब्लिक रील या फीड पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर रीपोस्ट कर सकते हैं। ये ऑप्शन अब आपको हर पोस्ट के नीचे लाइक, शेयर और कमेंट के बीच में दिखेगा। खास बात ये है कि रीपोस्ट करते वक्त आप चाहें तो उस पर एक छोटा सा नोट भी जोड़ सकते हैं।

दोस्तों के लिए फ्रेंड्स टैब (Friends Tab)

अगर आपने नोटिस किया हो तो कुछ रील्स पर दिल के आइकन में आपके दोस्तों की प्रोफाइल पिक दिखने लगी थी। यानी वो रील उन्होंने लाइक की है। अब इस एक्सपीरियंस को और बढ़ाते हुए इंस्टाग्राम ने “फ्रेंड्स टैब” नाम का एक नया सेक्शन जोड़ा है। इसमें आपको वही रील्स दिखाई देंगी जिनसे आपके फ्रेंड्स ने इंटरैक्ट किया है लाइक, कमेंट या शेयर किया हो। इससे ना सिर्फ आप ट्रेंडिंग कंटेंट पकड़ पाएंगे। बल्कि ये भी जान सकेंगे कि आपके फ्रेंड्स किन चीज़ों में दिलचस्पी ले रहे हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव