उत्तराखण्ड

दुनिया मुझे हत्यारा…’, Nikki Murder Case में गिरफ्तार पति के पोस्ट से मच गया हंगामा

खबर शेयर करें -

Nikki Murder Case husbands-instagram-post

Nikki Murder Case: इन दिनों निक्की हत्या कांड ने पूरे देश को झकझौर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर निक्की के बेटे का भी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मासूम साफ कह रहा है कि पापा ने मम्मी को लाइटर से जला दिया। जिसके बाद से ही आरोपि पति ने भी इस पर अपना पक्ष रखकर मामले को नया मोड़ दिया है। निक्की के पति का दावा है कि पत्नी ने आत्महत्या की है। उसने उसे नहीं मारा। साथ ही उसने इंस्टा पर भावुक पोस्ट भी शेयर किया है।

Nikki Murder Case निक्की को जला कर मार डाला!

बताते चलें कि बीते गुरुवार को निक्की नामक महिला की जिन्दा जलने के चलते मौत हो गई थी। मरने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। जिसमें दिखा कि निक्की को ग्रेटर नोएडा के सिरसा में महिला के घर पर उसके पति विपिन और एक अन्य महिला द्वारा पीटा और उसके बाल खींचे जा रहे है। जिसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ। जिसमें निक्की आग की लपटों में नजर आ रही है। सीढ़ियों से लड़खड़ाते हुए वो नीचे को आ रही है।

पति के भावुक पोस्ट से आया नया मोड़

निक्की की दर्दनाक मौत के बाद उसके ससुराल वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग हो रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर पति ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में भावुक गाने वाले बैकग्राउंड के साथ उसने लिखा, “तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ था? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की। मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है तेरे जाने के बाद।”

पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में निक्की और विपिन का एक वीडियो है। जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बेटा भी साफ बेठा नजर आ रहा है। इस वीडियो में कैप्शन है, “मैं बर्बाद हो गया। मेरे पास अब कुछ नहीं बचा।” फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एंकाउटर के दौरान उसके पैर में गोली लगी है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव