उत्तराखण्ड

चमोली में बारिश का कहर : दो दिन से सड़क बंद, महिला की बिगड़ी हालत, हेलिकॉप्टर से पहुंचाया एम्स

खबर शेयर करें -
रोक के बावजूद केदारनाथ पहुंचा हेलीकॉप्टर, VIP की सवारी बनी विवाद की वजह, पूरी खबर पढ़ें Helicopter in kedarnath

पहाड़ों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। चमोली के रतगांव गांव में बीते दो दिनों से भारी बारिश के कारण सड़क बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच गांव की एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई।

महिला की अचानक बिगड़ी तबियत

मिली जानकारी के अनुसार बसंती देवी (55) पत्नी सुजान सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सड़क मार्ग बाधित होने के चलते बंसती देवी के परिजन उन्हें अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे। स्थिति की गंभीरता देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद मांगी।

एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स

प्रशासन की ओर से महिला को हेलिकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया। गांववालों ने राहत की सांस ली कि समय पर बसंती देवी को चिकित्सा सुविधा मिल पाई। फिलहाल महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव