उत्तराखण्ड

देहरादून में यहां बाहर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

खबर शेयर करें -
FIRING

राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार दो युवकों ने हॉस्टल के बाहर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद हुई।

बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग

घटना प्रेमनगर थानाक्षेत्र के नंदा की चौकी के पास स्थित गंगोत्री बॉयज हॉस्टल की है। मामले को लेकर प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के बीच पहले विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद रविवार सुबह करीब तीन बजे बाइक सवार दो युवक पहुंचे और हॉस्टल के बाहर हवाई फायर कर फरार हो गए।

इलाके में दहशत का माहौल

जांच में सामने आया है कि फायरिंग उन्हीं छात्रों को डराने के लिए की गई थी, जिनसे उनका झगड़ा हुआ था। पुलिस ने हमलावर युवकों की पहचान कर ली है। शिकायतकर्ता पक्ष के बयान दर्ज किए गए हैं और मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव