उत्तराखण्ड

Uttarakhand Weather: आज उत्तराखंड में कहां-कहां होगी बारिश ?, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -
mausam alert uttarakhand

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं अन्य जिलों में आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदला है। गुरुवार को लंबे समय बाद दिन में चटक धूप देखने को मिली। तेज धूप के कारण गर्मी ने काफी परेशान किया। लेकिन शाम को झमाझम बारिश भी हुई जिससे गर्मी से राहत मिली।

इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट Uttarakhand Weather News

आज की बात करें तो मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है। लंबे समय के बाद गुरुवार को पूरा दिन चटक धूप खिली रही। तेज धूप निकलने के कारण गर्मी ने भी खासा परेशान किया। शाम के समय हुई झमाझम बारिश में गर्मी से राहत दिलाई।

मौसम ने बदला मिजाज

बीते दिन एक बार फिर उत्तरकाशी में आपदा ने दस्तक दी है। धूप निकलने के बाद भी बड़कोट क्षेत्र अंतर्गत स्यानाचट्टी के पास नाले में मलबा और बोल्डर आने से यमुना नदी में झील बन गई। जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया। लोगों के घरों और होटलों में भी पानी घुस गया।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव